logo

बालोतरा :-सब्जी मंडी में लगी भयंकर आग ,लाखो का नुक्सान

सब्जी मंडी में लगी भयंकर आग ,लाखो का नुक्सान
अनेकों वाहन जलकर खाक, धू धू कर जली सब्जी मंडी ।
बालोतरा :- स्थानीय मुंगड़ा रोड पर स्थित सब्जी में रात्रि करीब एक बजे लगी आग से मंडी परिसर में खड़े ट्रक, पिकप और टेम्पो तथा सब्जी मंडी के व्यापारियों की दुकानें और खुले में पड़ा सामान जलकर खाक हो गया।घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस जाब्ता भी पहुंच गया और अग्निशमन वाहन भी पहुंचे और आग पर काबू करने का प्रयास किया गया।इस आग के लगाने की जानकारी मिलने पर मंडी के व्यापारी और आस पास रहने वाले लोग भी मौके पर पहुंचे। अपर्याप्त अग्निशमन वाहन के चलते धीमी गति से आग बुझाने के प्रयास हुए इससे सब्जी मंडी व्यापारियों में आक्रोश दिखाई दिया। बताया जा रहा है की कचरे के ढेर में लगी आग ने बहुत बड़ी आगजनी का रूप धारण कर लिया। काश समय रहते तत्काल आग बुझाने के प्रयास किए जाते तो आग पर नियन्त्रण किया जा सकता था ।एक बजे लगी आग पर रात्रि में तीन बजकर तीस मिनट तक नियंत्रण नहीं किया जा सका।बालोतरा के विधायक अरुण चौधरी भी पहुंचे मौके पर और जायजा लेकर अधिकारियों से चर्चा की।उपखंड अधिकारी राजेश विश्नोई ने मौका मुआयना कर रिफायनरी क्षेत्र से अग्निशमन वाहनों को मंगवाने के निर्देश दिए। मात्र एक दो अग्नि शमन वाहन आग पर काबू करने में जुटे हुए थे।मंडी परिसर में इतनी बड़ी आगजनी से आस पास के रहवासियों में भय का माहौल हो गया ।क्योंकि सब्जी मंडी के पास ही कृषि मंडी आई हुई है जिसमे तेल घी के गोदाम भी है।आमजन की जुब्बा पर चर्चित बातों में लोग यह बतियाते देखे गए की शहर के बीचों बीच खुली सब्जी मंडी परिसर में लगी आग पर काबू करने में घंटो मशकत के बाद आग पर नियंत्रण करने में विफल साबित होना बहुत ही दुर्भाग्य पूर्ण है।

29
3341 views